रामायण की 101 सर्वश्रेष्ठ चौपाई PDF अर्थ सहित

रामायण की चैपाईयां प्रभु राम के जीवन पर लयबद्ध तरीके से लिखे गए वो छंद जो उनके संपूर्ण जीवन की कथा सुनाते है। इन्हें गोस्वामी तुलसीदास द्वारा अवधी भाषा में ‘श्रीरामचरितमानस’ में लिखा गया है। इन चौपाइयों की भाषा एकदम सरल लेकिन शक्तिशाली होती है, जो पाठकों पर गहरा भावनात्मक प्रभाव छोड़ती है। नीचे रामायण की सर्वश्रेष्ठ चौपाई का PDF दिया गया है, इन्हें मन लगाकर याद करें और लयबद्ध तरीके से गाएं-


रामायण की सर्वश्रेष्ठ चौपाइयां PDF

यह PDF संपूर्ण मानस से कुछ सर्वश्रेष्ठ चैपाइयों को चुन कर तैयार किया गया है। इसमें उन्हीं चैपाइयों को स्थान दिया गया है; जो हमारे दैनिक जीवन और भगवान राम के जीवन से गहराई से जुड़ी हुई हैं। भागवत गीता के श्लोकों के विपरीत इनकी भाषा संस्कृत नहीं होने के कारण आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। इन्हें याद करने में किसी भी प्रकार की कठीनाई का सामना नहीं करना पड़ता, बस प्रभु राम का ध्यान करते हुए इन्हें प्रतिदिन पढ़ने मात्र से ही ये आसानी से याद हो जाते हैं।

संपूर्ण मानस में 4608 चैपाइयां हैं। अगर आप केवल कुछ चुनिंदा चौपाइयों को ही नहीं बल्कि सभी चौपाइयों को पढ़ना चाहते हैं तो मेरा सुझाव रहेगा कि आप नीचे दिए गए संपूर्ण रामचरितमानस को ही डाउनलोड कर पढ़ें-

गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामायण की चौपाइयां काव्य का एक अनोखा और सुंदर रूप है जो सरल होने के साथ-साथ स्वयं में गहराई भी समेटे हुये हैं। कुछ खास बातें जो इन चौपाइयों को अद्वितीय बनाती हैं उनमें शामिल हैंः

  • लिखने में अवधी भाषा का उपयोग: अवधी बहुत ही मीठी भाषा है। वाल्मीकि कृत संस्कृत रामायण के विपरीत इसे सभी लोगों द्वारा आसानी से समझे जाने वाली अवधी भाषा में चैपाइयों के रूप में लिखा गया है, जो पाठकों से गहराई से जुड़ने में सक्षम है।
  • लयबद्ध: ये चौपाइयां बहुत सरल और लयबद्ध हैं जिससे इनका पाठ या गायन करना बहुत आसान हो जाता है। इन चौपाइयों की यही खूबी इन्हें व्यक्तिगत तथा सामूहिक गायन दोनों के लिए लोकप्रिय बनाती है।
  • आध्यात्मिक गहराई: रामचरितमानस की चौपाइयों की रचना केवल एक महान साहित्यिक ही नहीं है; प्रभु श्री राम के जीवन की कहानी कहती ये चौपाइयां हमें भक्ति, विश्वास, धार्मिकता, प्रेम और करूणा के महत्व के बारे में सिखाती है।

बड़े संकट से मुक्ति के लिए रामायण की कुछ चौपाइयां

रामायण हिन्दू धर्म की एक अनुपम कृति है जो मानव जीवन में आने वाले किसी भी बड़े संकठ को टालने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। नीचे मानस के बालकाण्ड से कुछ ऐसी ही कष्टहारी चौपाइयों को पाठ करने के उद्देश्य दिया जा रहा हैं। इन चौपाइयों का नियमित रूप से पाठ करके हम भगवान श्री राम की आलौकिक शक्ति से जुड़ सकते हैं और किसी भी विपदा या परेशानी को समाप्त करने की शक्ति पा सकते हैं।

जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता

रामायण की इन चौपाइयों की PDF को तैयार करते हुए मैंने प्रयास किया है कि इनके अनुवाद में कोई त्रुटि न हो, लेकिन अगर फिर भी चौपाइयों के अर्थों में कोई गलती हो हमें जरूर बताए।

REPORT THIS PDF
If the download link of this PDF is not working properly, download time taking too long, link is broken or you find it as Copyright material, please mail us at helloonlinegyani@gmail.com or report it through our Contact Us page. If we find any problem with this PDF, we will fix it or remove it within 24 hours.